श्रावणी अमावस्या पर श्रद्वालुओं ने लगाई डुबकी

 हरिद्वार। श्रावणी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर मन्दिरों में पूजा अर्चना की। दूसरी ओर अमावस्या के अवसर कर्मकांड के लिए आए लोगों ने नारायणी शिला पहुंचकर पितरों के निमृत श्राद्व तपर्ण कर पूर्वजों को याद किया। श्रावणी अमावस्या के मौके पर तीर्थनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर काफी श्रद्वालुओं की भीड़ पहुंची। रविवार को स्नान पर्व के मौके पर तड़के से ही गंगा में पावन डुबकी लगाने का दौर शुरू हो गया था। कांवड़ मेले के समाप्त होने के बाद अचानक हरिद्वार में भीड़ उमड़ पड़ी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग वाहनों से भरी रही। पार्किंग के आसपास भी लोगों ने वाहन खड़े किए। हरकी पैड़ी पर सुबह से ही भीड़ नजर आई। शाम को गंगा आरती पर भी जबरदस्त भीड़ दिखी। हरकी पैड़ी के आसपास के बाजार अपर रोड, बड़ा बाजार, मोती बाजार, विष्णु घाट और अन्य बाजारों में भीड़ नजर आई। व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। कोविड 19 के नियमों का पालन भी नहीं होता दिखाई दिया। हरकी पैड़ी पर काफी लोग बिना मास्क के दिखाई दिए।