महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नगर कोतवाली, ज्वालापुर और कनखल में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। कनखल पुलिस के अनुसार एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बुधवार को वह कनखल स्थित घर से डेयरी से दूध लेने के लिए निकली थी। आरोप है पीछे से अचानक रविदास बस्ती निवासी अमित कटारिया वहां पहुंच गया था और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अभद्रता शुरू कर गाली-गलौज की। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर अमित कटारिया तब से फरार था। पुलिस ने आरोपी अमित कटारिया पुत्र हुकुम चंद्र निवासी रविदास बस्ती कनखल को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी के अनुसार आरोपी के हत्या समेत कई अन्य धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।