थानों में मानवअधिकार को लेकर बोर्ड लगवाने के लिए एसएसपी से मिलने का निर्णय

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति के बोर्ड की एक बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मधुसूदन आर्य ने तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री लायन एस आर गुप्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सुशील कुमार गुप्ता निवासी हापुड़ को जोनल अध्यक्ष रीजन 4 एवं मयंक चैहान निवासी हरिद्वार को प्रांतीय अध्यक्ष युवा उत्तराखंड पश्चिम मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 5 सितंबर 2021 टीचर्स डे पर कुछ महत्वपूर्ण टीचर को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा जाए कि प्रत्येक थाने में मानव अधिकार एवं कर्तव्य का बोर्ड लगाया जाए जिससे जनता को मानव अधिकारों का पता चल सके तथा जिलाधिकारी से मिलकर वृद्ध जनों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मिला जाए। लायन एस आर गुप्ता ने कहा कि शारीरिक समस्या वृद्धों की प्रमुखतम समस्या है और इस वजह से संशोधनकर्ताओं का सुझाव है कि मलिन बस्तियों में वृद्धों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराया जाए एवं स्वास्थ्य शिक्षा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। वृद्धों की आर्थिक समस्या कम करने के लिए और अकेलापन की भावना इत्यादि को कम करने के लिए वृद्धों के लिए स्वयं सहायता समूह विकसित किये जाए, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी। बस्तियों में परिवार जीवन, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे वृद्धों की देखभाल एवं उनकी उचित आदर से संबंधित बातें लागों को बताना चाहिए। उन्होने बताया कि इससे पहले भी दिसंबर 2020 में बुजुर्ग जनों की समस्याओं के लिए एक बैठक बीएसईएल कन्वेंशन हॉल में हुई थी उसको क्रियान्वित करने के लिए मिला जाए। बैठक में राजीव राय, विमल कुमार गर्ग, डॉ शिवि अग्रवाल, डॉ त्रिलोक माथुर, नानक चन्द्र गोयल, अनिल कंसल, शोभा शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, अर्चना सिंघल, जितेंद्र कुमार शर्मा,हेमंत सिंह नेगी, विमल गर्ग, प्रवीण अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।