झमाझम बारिश से कई स्थानों पर जलभराव
हरिद्वार। शुक्रवार अहले शुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से नगर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दिनभर कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बरसात होती रही। बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया,जबकि बारिश के चलते अधिकतर लोग घरों में ही कैद रहे। शुक्रवार को तड़के सुबह से ही कभी झमाझम बारिश तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। शाम तक रूक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला चलता रहा। दिन में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। गुरुवार की देर रात को उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और देहात सहित तमाम इलाकों में बरसात शुरू हो गई थी। बारिश शुरू होने के बाद कई दिन से लोगों को सता रही उमस से राहत मिली। मौसम खुशनुमा होने से लोगों ने गर्मी से सुकून महसूस किया। लगातार बारिश होने के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। देहात के इलाकों से शहर में कामकाज करने आने वाले लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल पाए। ऐसे में बाजारों में भी लोगों की कम भीड़ देखने को मिली। बरसात के चलते ज्वालापुर के साथ ही कनखल और मध्य हरिद्वार में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। नालियों के चोक होने से सड़कों पर पानी भर गया।