देश को आजाद कराने वाले शहीदों को सदैव याद रखा जाएगा-कामिनी सड़ाना

 


हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने आर्यनगर चैक पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला विंग की पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लेकर देश के अमर शहीद बलिदानियों के जयघोष के नारे लगाए। महिला विंग की जिला अध्यक्ष कामिनी सड़ाना व महामंत्री मीनाक्षी छाबड़ा ने कहा कि देश के अमर शहीद बलिदानियों का ऋण नहीं चुकाया जा सकता है। अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने वाले वीर बलिदानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देश पर मर मिटने वाले बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की तरक्की में युवाओं को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। नगर अध्यक्ष शालू आहूजा व कंचन तनेजा ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अंगे्रजी शासन को समाप्त करने में देश के वीरों की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को चरित्रवान बनाएं। देश के प्रति समर्पित भावना उत्पन्न करें। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा व जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान व संघर्षो से देश को आजादी मिली। अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। सभी शहीदों के सपनों के अनुरूप देश निर्माण का संकल्प लें, यही अमर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला चेयरमैन राज ओबराय व जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संकल्पित होकर समाज उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर महेंद्र, परविन्दर सिंह, हरिओम अनेजा, नेहा मलिक, अनीता शर्मा, हरीश तनेजा, मदन लाल अरोड़ा, हिना दुआ, मनोहर लाल सपरा आदि मौजूद रहे।