हाॅकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को गौतम बुद्व की प्रतिमा देकर किया गया सम्मानित

 


हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाली भारतीय हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया का डा.भीमराव अंबेडकर भवन भेल सेक्टर वन में शाॅल ओढ़ाकर एवं बुके देकर तथा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंदना कटारिया ने कहा कि भले ही समय लग जाए लेकिन मेहनत का फल हमेशा मिलता है। इसलिए मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। डा.भीमराव अंबेडकर भवन के अध्यक्ष अशोक कटारिया एवं महामंत्री मनजीत सिंह ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करते हुए हैट ट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली वंदना कटारिया ने पूरी दुनिया में भारत व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन से प्रत्येक भारतवासी गौरव का अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है। सीपी सिंह ने कहा कि सभी को वंदना कटारिया के प्रदर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए। बच्चों को उनसे मार्गदर्शन लेकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। वंदना कटारिया ने डा. भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि वंदना कटारिया को आवास एवं एक करोड़ रुपए की नगद धनराशि प्रदान की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्मपाल सिंह, सोमपाल सिंह, सतीश दुबे, एडवोकेट गुलाब राय, जयपाल सिंह, मोदीमल, सुधीर वर्मा, बृजेश कुमार, प्रकृति चंद्रा, शिवकुमार, अजय कुमार, दीपक रावत, सुशील कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, राजदीप, रामधन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।