अगर आप नीरज या वंदना है तो आइये निःशुल्क रोपवे का लुत्फ्र उठाइयें

 


हरिद्वार। अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो तैयार हो जाइए हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का मुफ्त सफर करने के लिए। दरअसल चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया के सम्मान में देश भर के नीरज और वंदना नाम वाले सभी यात्रियों को 11 अगस्त से 20 अगस्त तक निःशुल्क रोपवे यात्रा का तोहफा दिया गया है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज और वंदना नाम के जो भी तीर्थयात्री पर्यटक इस दौरान चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें उनका आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होने बताया कि ऊषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने वाली वंदना कटारिया के सम्मान में यह घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा यह निशुल्क सेवा ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में की जा रही है। नीरज और वंदना नाम के सभी लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर चंडी रोपवे में फ्री यात्रा करके माता के दर्शन कर सकेंगे।