बाइक के साथ तोड़फोड़कर कार में आग लगा दी,मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त बीएचईएल के संविदा कर्मचारी के बेटे से मारपीट कर युवकों ने बाइक के साथ तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भेल सेक्टर तीन तीन निवासी राजवीर सिंह ने शिकायत कर बताया कि उसका बेटा लोकेश कुमार अपने घर पर था। बीते 3 अगस्त को बेटे का दोस्त विपुल का फोन आया और बेटे को पास में ही एक डिस्पेंसनरी पर बुलाया। आरोप है कि विपुल ने अपने साथियों के साथ कर्मचारी के बेटे लोकेश के साथ मारपीट की और उसकी बाइक के साथ तोड़फोड़ कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बाइक में आग लगी हुई थी। आरोप है कि अगले दिन विपुल की माता ने कर्मचारी के घर पहुंचकर विवाद किया और बेटे लोकेश को जान से मारवाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने इसकी पुष्टि की है।