मंत्री ने सभी वेंडिंग जोनों में सभी लघु व्यापारियों को समाहित किये जाने के निर्देश

 हरिद्वार। प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री यतीश्वरानंद ने स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय वेद मंदिर में बैठक के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने संबंधित अधिकारियों से 50 दिन में सभी वेंडिंग जोनों में सभी लघु व्यापारियों को समाहित किये जाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा भाजपा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र व हर वर्ग को रोजगार से जोड़ा जाना सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी को अपने स्वरोजगार के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। शीघ्र ही वेंडिंग जोन के रूप में मूलभूत सुविधाओं के साथ लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर सरकार की ओर से पूरा संरक्षण दिया जाएगा। बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों का प्रतिनिधित्व करते हुए कि सभी न्याय पंचायतों में अपना बाजार बनाकर कृषकों व लघु व्यापारियों में समन्वयक स्थापित कर स्वरोजगार दिया जाना राज्य सरकार की ओर से जनहित में एक सार्थक कदम होगा। बैठक में पूर्व पार्षद कन्हैया खेवडि़या, नगर निगम मानचित्रकार दिनेश कांडपाल, राजेन्द्र पाल, मान सिंह आदि शामिल रहे।