लंबित पेंशन भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्रीय आयुक्त से मिलकर की निदान की मांग
हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल ने लंबित पेंशन भुगतान की मांग को लेकर भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त से मुलाकात की तथा समस्या के निदान की मांग की। कर्मचारियों की भविष्य निधि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भविष्य निधि संगठन के कार्यालय में आयुक्त मनोज कुमार यादव से मिला। सेवा दल ने आयुक्त को अवगत कराया कि कई कर्मचारियों की भविष्य निधि सहित बढ़ी हुई पेन्शन का लाभांश लम्बे समय से लटका हुआ है। इससे कर्मचारियों के सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है। यदि शीघ्र ही उनकी पेन्शन का आवंटन नहीं हुआ तो उनको बच्चों की फीस तक की परेशानी खड़ी हो जाएगी। उन्होंने आयुक्त से यह भी मांग रखी कि कर्मचारियों की पेन्शन आदि की समस्याओं के निस्तारण के लिए सप्ताह में एक दिन आईडीपीएल में कैम्प लगाने की व्यवस्था की जाए। जिस पर आयुक्त ने सहायक आयुक्त पेन्शन मामले शलभ गुप्ता को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आईडीपीएल में एक दिन का कैम्प कार्यालय लगाने पर सहमति प्रदान की। प्रतिनिधिमंडल में सेवा दल के मुख्य संगठक एचएन सिंह, डीबी थापा, ज्ञानेश चन्द्र मिश्रा, सूरज वाल्मीकि आदि थे।