एनसीसी कैडेटो ने शहीदो को दी श्रद्वांजलि
हरिद्वार। आजादी के 75 वां वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर 31 बटालियन एनसीसी द्वारा भगत सिंह चैक पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, डा. पंडित पदम प्रसाद सुवेदी, पंडित पदम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड ब्राह्मण महा सभा, पंडित भानु प्रताप कुर्ल सचिव उत्तराखंड ब्राह्मण महा सभा उपस्थित रहे। मुकेश कौशिक ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। कौशिक ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की एनसीसी अधिकारी मेजर विनीता कुर्ल, प्रधानाचार्य कैप्टन ओम प्रकाश गौनियाल, बटालियन के सूबेदार मेजर डीबी थापा, सूबेदार धनेस पुन, पीआई स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे। इस दौरान कैडेट्स द्वारा कविता वाचन भी किया गया।