चोरी की साजिश रचने वाले चार गिरफ्रतार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी पुलिस ने यात्रियों के सामान को चोरी करने की साजिश रच रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कटर बरामद किया है। शनिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। सुभाष घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। चारों ने अपना नाम अंकुर गोस्वामी निवासी कांगडा मन्दिर जोगिया मंडी, सूरज सिंह नेगी निवासी चैलीसेन थाना लैन्सडाउन, हॉल निवासी जोगिया मंडी, मोहित सैनी निवासी कांगड़ा मन्दिर जोगिया मंड़ी, अर्जुन निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी बताया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस को पेपर कटर मिला। चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी चोरी की साजिश रच रहे थे।