पुलिस लाईन में हर्बल वाटिका स्थापित
हरिद्वार। पुलिस लाईन रोशनाबाद स्थित परिसर में पर्यावरण सुरक्षा एंव सरंक्षण के दृष्टिगत स्थापित हर्बल वाटिका में पुलिस परिवारजनों एंव श्रीमति सुधा सेंथिल धर्मपत्नी एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस एंव एसपी सिटी श्रीमति कमलेश उपाध्याय,सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री विशाखा अशोक भदाणे के अलावा क्षेत्राधिकारी लाईन एंव श्रीमति रीतू राय धर्मपत्नी प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक अपराध ,यातायात जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन की उपस्थिति में श्रीमति सुधा सेंथिल अध्यक्षता उपवा जनपद हरिद्वार के द्वारा हर्बल वाटिका का रीवन काटकर उद्धघाटन किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के अलावा उनके परिजनों ने हर्वल वाटिका मे सतावर,अश्वगंधा,गिलोय,स्टीविया,तुलसी,पत्थरचट्ठा, पारिजात, इन्सूलिन,एलोविरा तथा इलाइची के अलावा कपूर एवं दाल चीनी आदि के पौंध लगाये गये। उपयोगी पौधारोपण का उददे्श्य आवश्यकता पड़ने पर पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन इन औषधीय पौधों का अपने जीवन में प्रयोग कर लाभ अर्जित कर सकें तथा अपने को स्वस्थ बनाए रखें।