नवनियुक्त जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के नव नियुक्त जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को कलक्ट्रेट रोशनाबाद, पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट रोशनाबाद पहुंचने पर जिलाधिकारी का अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर संतोष पांडेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।