टेªन से लाये जा रहे हजारों रूपये की गांजा के साथ दो गिरफ्रतार
हरिद्वार। हावड़़ा से आने वाली ट्रेन में गांजा लेकर हरिद्वार आ रहे दो दोस्तों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा की कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस के अनुसार सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि हावड़ा ट्रेन में दो युवक गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है। चैंकिग के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु पुत्र संत राम निवासी आर्यनगर चैक ज्वालापुर और सचिन पुत्र शोभाराम निवासी आर्यनगर चैक पीर वाली गली कोतवाली ज्वालापुर बताया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले भी गांजा लेने गए थे। लेकिन उस वक्त गांजा नहीं मिला। इस कारण वह पिछले माह खाली हाथ लौटे थे। बताया जा रहा है कि कोलकाता में दो हजार रुपये किलो गांजा लेकर आते थे। यहां कई हजारों में इसे बेचते थे। एसओ जीआरपी अनुज सिंह के अनुसार मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।