रणजी ट्राफी के लिए सीनियर वर्ग के ट्रायल 7 व 8 को

 हरिद्वार। बीसीसीआई एवं सीएयू के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में रणजी ट्राफी के लिए जनपद के विभिन्न ब्लाॅक के सीनियर वर्ग के खिलाडि़यों का ट्रायल सात और आठ अगस्त को सवेरे नौ बजे से वीजी स्पोर्टस एकेडमी रजवाड़ा रूड़की में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि ट्रायल में उन्हीं खिलाडि़यों को शामिल किया जाएगा, जो पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सभी खिलाडि़यों को कोविड गाइड लाईन का पालन करना होगा। खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर ही ट्रायल में सम्मिलित होंगे। इसके साथ लंच व पानी की बोतल व सेनेटाइजर भी खिलाड़ी स्वयं लेकर आएंगे। सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि खिलाड़ी समय से वीजी स्पोर्टस एकेडमी पहुंचे। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा।