आश्रम के 28लाख रूपये लेकर कोषाध्यक्ष फरार,मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के भोलानंद संन्यास आश्रम के महंत के ब्रह्मलीन होने के बाद कोषाध्यक्ष आश्रम के 28.37 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी ने धोखे से एफडीआर अपने खाते में ट्रांसफर कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बिरला घाट भोलानंद संन्यास आश्रम हरिद्वार निवासी गोपालानन्द गिरी पुत्र गोकुलानंद गिरी ने शिकायत कर बताया कि आश्रम के अध्यक्ष गहनानन्द गिरी ने गद्दी पर रहते हुए विभिन्न बैंकों में 28,37 लाख रुपये की एफडीआर कराई थी। जिसमें तत्कालीन कोषाध्यक्ष तपानन्द गिरी का नाम बतौर नॉमिनी लिखवा दिया था ताकि गहनानन्द के बाद एफडीआर व खातों की रकम तपानन्द गिरी के माध्यम से भोलानन्द संन्यास आश्रम को मिल सके। 23 मार्च वर्ष 2020 को अध्यक्ष गहनानन्द ब्रह्मलीन हो गए। आरोप है कि इसके बाद तपानन्द गिरी ने बिना आश्रम में किसी को बताए रुपये अपने खाते में हस्तान्तरित करा कर कैश करा लिए और हरिद्वार से फरार हो गए। इस बात का पता चलने के बाद 7 फरवरी वर्ष 2021 को आश्रम में आयोजित तपानन्द गिरी के अनुपस्थित होने पर उसे कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। तपानंद सचिव का पद भी देख रहे थे। आरोप है कि इसके अलावा भी लाखों रुपये का हेरा-फेरी आरोपी ने किया है। पुलिस ने आरोपी तपानंद गिरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।