सीओ सदर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश

 


हरिद्वार। कावड़ मेला 2021 के प्रतिबंधित होने के दृष्टिगत सुपर जोन प्रभारी 3 एएसपी सह सीओ सदर डॉ० विशाखा अशोक भदाणे ने गुरूवार को सुपर जॉन क्षेत्र के रुड़की रोडवेज, आर्मी चैक,गंगनहर चैक गणेश पुल,चैराहा,रेलवे स्टेशन तत्पश्चात नहर पटरी में जगह-जगह स्थित फोर्स का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को विस्तृत रूप से ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित सेक्टर प्रभारियों को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान निर्देश दिए गए कि समस्त जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी आपस में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहेंगे जिससे कि कोई भी कावडि़या बिना गाइडलाइन के पालन करते हुए जनपद में प्रवेश न कर पाए। साथ ही चेक पोस्टों पर नियुक्त बल वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे तथा जो लोग गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें बॉर्डर सीमाओं से वापस उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।