जहरीला पदार्थ खाकर युवक की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त लाटोवाली निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कनखल पुलिस के मुताबिक गत 27जुलाई को पंत कॉलोनी लाटोवाली कनखल निवासी ललित 38 पुत्र फूल सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटक लिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन ललित को लेकर उपचार कराने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बीती रात अचानक ललित की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अभी तक खुदकुशी का कारण पुलिस को नहीं मालूम हो सका है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक ने नशे में ही जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।