पड़ोसी जनपदों को उपलब्ध कराये जायेगे गंगाजल
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 के दृष्टिगत कांवडि़यों की सुविधार्थ जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, यमुनानगर, करनाल में टैंकरों के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पत्र संख्या 7491 22 जुलाई 2021 द्वारा उपरोक्तानुसार सभी जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट उपायुक्त से गंगाजल वितरित किये जाने हेतु स्थान चिन्हीकरण उपरान्त आख्या उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है, ताकि उनके द्वारा चिन्हित स्थान पर टैंकरों के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जा सके।