कूड़ा डालने को लेकर विवाद में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के कस्साबान में कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि घर में घुसकर घरवालों के साथ धारदार हथियार से पड़ोसियों ने हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार मध्य रात्रि 12 बजे की है, जब शाहरुख पुत्र साकिर निवासी कस्साबान अपने घर पर मौजूद थे। आरोप है कि पड़ोसी उनके घर के बाहर कूड़ा डालने लगे। शाहरुख ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर घरवालों के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घरवालों को गंभीर चोट को नहीं आई है। शिकायत आने के बाद पुलिस ने राशिद अली पुत्र रसीद, शाहरुख पुत्र महबूब कुरेश, दानिश पुत्र रिहान कुरेशी, साजिद निवासीगण कस्साबान ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।