कांवड़ मेला रदद् होने से नाराज युवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। कावड़ मेला को रद्द किये जाने से नाराज युवा व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। व्यापारियों का कहना है कि पिछले 2 साल से व्यापारी मंदी की मार झेल रहा है और सरकार ने जो कावड़ मेला रदद किया है उससे व्यापारी बेहद नाराज है। युवा व्यापारी अमन शर्मा का कहना है कि जब प्रदेश सरकार अपने कार्यक्रम कर सकती है राजनीतिक कार्यक्रम करते हुए जगह-जगह अपना स्वागत करा सकती है, तो कावड़ मेला क्यों नहीं करा सकती। अभी हाल में ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का हर की पैड़ी पर स्वागत कार्यक्रम हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली वहां कोई ना तो सोशल डिस्टेंसिंग न किसी ने माक्स लगा हुआ था। करोना गाइडलाइन का कहीं भी पालन नजर नहीं आया। सरकार को सिर्फ कावड़ मेला होने से कोरोना फेलने का खतरा नजर आ रहा है। सरकार को कावड़ मेला कराने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए व्यवस्था बनाए जिससे कि कावड़ मेला को सकुशल संपन्न हो सकता है। युवा व्यापारी अमन माधव बेदी नं कहां कि सरकार को कावड़ मिलाकर आने के लिए अपने पहले से पूरी तैयारियां करनी थी जिस तरीके से कुंभ मेला कराया गया। उसी तरीके से कावड़ मेले को सम्पन्न कराना चाहिए। क्योंकि पिछले 2 साल से व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उनके सामने अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए संकट खड़ा है। अब प्रदेश सरकार कांवड़ मेले को बंद कर चुकी है, इससे व्यापारियों में आक्रोश है। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि जल्दी से जल्द प्रदेश सरकार व्यवस्था बनाएं और कावड़ मेला कराने की तैयारी करें। कावड़ मेला होने से व्यापारियों के रोजगार में सुधार होगा। माधव बेदी और अतुल चैहान ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सभी यात्राओं को खत्म करने का काम कर रहीं है। इस दौरान मुख्य रूप से करण शर्मा, राघव, कशिश भाटिया, सौरभ वर्मा, विकास वालिया, विक्की,मंटू, विकास शर्मा, हिमांशु वर्मा, गगन अग्रवाल, गौरव अरोरा, कुलदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, ऋषि,राहुल, रोहित, आशीष वर्मा, विनय शर्मा, राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।