पर्यावरण का संरक्षण आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी -निरंजन पीठाधीश्वर

 


हरिद्वार। बीइंग भगीरथ मिशन द्वारा नमामि गंगे के सहयोग से शंकराचार्य चैक के समीप सीसीआर मार्ग पर निर्मित रामपथ पर एचआरडीए स्थापित की जा रही अशोक वाटिका में निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने अशोक का पौधा रोपित कर सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण की अपील की। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण में बीइंग भगीरथ का अहम योगदान है। गंगा घाटों की सफाई के साथ शहर को हरा भरा बनाने में बीइंग भगीरथ मिशन द्वारा उल्लेखनीय योगदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण आज के दौर की सबसे अधिक जरूरी है, बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। सभी को अपने आसपास के परिवेश में पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। एचआरडीए सचिव डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए शुरू की गयी मुहिम में बीइंग भगीरथ मिशन का भी सहयोग मिल रहा है। अशोक वाटिका का निर्माण होने से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और शुद्ध हवा मिलेगी। जिससे वातावरण स्वच्छ होगा और प्रदूषण का स्तर घटेगा। बीइंग भगीरथ मिशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का सबसे महत्वपूर्ण सबक है कि शुद्ध पर्यावरण से ही किसी भी महामारी को हराया जा सकता है। प्राकृतिक संतुलन को फिर से स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण ही एक मात्र उपाय है। इस अवसर पर उद्यान अधिकारी एआर जोशी, गौरव कपूर, आदित्य भारती, वीरपाल चैहान, अनु त्यागी, रुचिता उपाध्याय, डा.अवनीश उपाध्याय, सौरव शर्मा, सुमित कपूर, अतुल शर्मा, आशुतोष शर्मा, जितेंद्र विद्याकुल उपस्थित रहे।