सेब चमकाने के लिए हो रहा केमिकल का इस्तेमाल- सिद्धू
हरिद्वार। चिकित्सक इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ताजे, फल सब्जी खाने की सलाह लोगों को देते हैं। लेकिन धर्मनगरी में ढाई सौ रूपए किलो सेब बिक रहे हैं। सेब की गुणवत्ता की परख की जांच का खुलासा चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने रानीपुर के आसपास से सेब खरीदे। चमकदार सेब पर यूएसए की चिट लगी हुई थी। अनूप सिंह सिद्धू को सेब की चमक पर शक हुआ तो उन्होंने ब्लेड से सेब पर लगे कैमिकल को उतारा तो वह भी हक्के-बक्के रह गए। सेब को चमकाने के लिए केमिकल लगाया हुआ था। अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उपभोक्ता अपने परिवार के लिए फल खरीदता है। लेकिन फलों पर केमिकल चढ़ाकर बिक्री किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग को इस और ध्यान देना चाहिए। फलों पर चमकदार पाॅलिश कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कोरोना काल में अपनी जेब के हिसाब से परिवारजन फल खरीदते हैं। लेकिन रानीपुर मोड़ पाश एरिया में केमिकल लगे फल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से मांग की कि मण्डी से फल, सब्जियों की सप्लाई शहर में होती है। ऐसे में विभाग को फलों व सब्जियों की जांच करनी चाहिए। किसी के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।