कांग्रेस जनमिलन यात्रा रानीपुर विधानसभा के सभी गांवों में पहुचेगी-चैधरी

 


हरिद्वार। कांग्रेस जनमिलन यात्रा रानीपुर विधानसभा का शुभारम्भ कांग्रेस नेता संजीव चैधरी के नेतृत्व मे टीरा गाँव से किया गया। चैधरी ने बताया की यात्रा का उद्देश्य रानीपुर विधानसभा की जनता की समस्या जानना और उनके हल कराने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को घर घर तक पहुँचा कर जनता को आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के पक्ष मे मतदान के लिए प्रेरित करना है। भाजपा की जनविरोधी नीति आम जन मानस तक पहुँचाना है, यह यात्रा पुरी विधानसभा में जाएगी। टीरा और आनेकी गाँव पहुँची यात्रा मे जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चैधरी ने कहा की भाजपा का पतन शुरू हो गया है। झूँठे और लुभावने वादे कर के राज्य मे सरकार मे आइ भाजपा ने एक बार भी पलट कर अपना घोषना पत्र नही देखा है। राज्य मे बेरोजगारी के चलते गाँव के गाँव खाली हो रहे है प्रदेश के युवा देश के अनेक राज्यों मे रोजगार के लिए धक्के खा रहे है। सिडकुल रानीपुर मे होने के बावजूद युवा बेरोजगार है। राज्य का व्यापारी कोरोना काल में बुरी तरह टूट गया है पर सरकार ने एक पैसे की भी सहायता नही की है। राज्य का किसान खद को ठगा महसूस कर रहा है। अपराध अपने चरम पर पहुँच गया और उसके बाद अब सब से बड़ा पाप महाकुम्भ मे कोरोना रिपोर्ट मे घोटाला कर सरकार ने घोटालों का रिकार्ड ही तोड़ दिया है। भाजपा मुख्यमंत्री बना बना कर बस सब को सत्ता की मलाई चाटने का मोका दे रही है जनहित के किसी मुद्दे पर सरकार का कोई ध्यान नही है। चैधरी ने कहा आज सभी गाँववालों ने अपना दर्द मुझको बताया है। इसको मै प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश ने शीर्ष नेताओ की जानकारी मे लाऊँगा और सरकार बनते ही सब की समस्या का हल किया जाएगा। लोगों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे है, आवाज उठाने वालो शोषण किया जा रहा है इस का जवाब अब जनता देगी। यात्रा मे मुख्यरूप से पिंकी प्रधान,पुष्पेंद्र गुप्ता,युवा नेता अनुज कुमार,युवा नेता कांग्रेस राजु कुमार, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस अमन कुमार, अली मोहम्मद, विनोद कुमार, फुरकान, रिजवान, प्रदीप, अलिशेर, विधावती आदि सैंकड़ों ग्रामीणो ने उपस्थित हो कर आगामी चुनाव मे कांग्रेस को वोट देने का वादा किया।