ब्राह्मणों को नेता की नहीं, नीति की जरूरत है - पं.जुगलकिशोर तिवारी
हरिद्वार। आज ब्राह्मणों को नेता की नहीं,बल्कि नीति की जरूरत है। क्योंकि जिन्हें हम चुनकर भेजते हैं,वह पार्टी का पिछलग्गू बन कर रह जाता है। ब्राह्मण समाज का हित उसके लिए गौण होकर रह जाते हैं। इसीलिए आज हमें नीति की जरूरत है। उक्त विचार अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, उत्तराखंड इकाई द्वारा आयोजित “विप्र गौष्ठी” में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के संरक्षक पंडित जुगलकिशोर तिवारी ने रखते हुए कहा कि आज हमें पिछलग्गू बनने की प्रवृति छोड़नी होगी, क्योंकि पिछलगू का समाज व राजनीति में कोई महत्व नही होता। आज सभी राजनीतिक दल व जातियां ब्राह्मणों के वजूद को मिटाने में तुले हुए हैं। किसी भी दल में ब्राह्मण के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने कल्पना भूल जाइए। जब तक ब्राह्मणों का अपना झंडा व डंडा नही होगा, तब तक कुछ भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मजबूत वोट बैंक के रुप में स्थापित होना ही होगा। यदि हमें अपना वजूद कायम रखना है तो एकता कायम करनी होगी। आज हर कोई ब्राह्मणों को अपमानित करने पर तुला हुआ है। इसके लिए हमें दो सेक्टर मीडिया व वकालत के पेशे में सक्रिय होना ही होगा। श्री तिवारी ने ब्राह्मण युवकों को आह्वान किया कि वे नॉकरी की बजाय व्यवसाय की ओर बढ़ें, वर्तमान शिक्षा को अपनाए, तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पहचान व मूल संस्कारो की रक्षा हेतु भी कटिबद्ध रहना होगा। भगवान परशुराम जी के आदर्शों पर चलते हुए अपनी जाति व धर्म की रक्षा करनी होगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डाॅ0 ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि हमें नॉकरी के साथ साथ छोटा मोटा व्यवसाय भी करना चाहिए। संस्थान व व्यवसाय का नाम जातिसूचक रखना चाहिए ताकि हमारी सामाजिक पहचान कायम हो सके। गौष्टी को प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम, संयोजक पंडित बाल कृष्ण शास्त्री, प्रदेश महामंत्री डॉ. वी डी शर्मा, प्रदीप शर्मा, रवि मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक पंडित जुगल किशोर तिवारी ने प्रदेश संयोजक के पद पर बालकृष्ण शास्त्री के स्थान पर रिटायर डीएसपी जे.पी.जुयाल के नाम की धोषणा की। बालकृष्ण शास्त्री को परिषद के मार्गदर्शक मंडल में लेने की घोषणा की। इस अवसर पर लक्ष्मी त्रिपाठी, अवनीश मिश्रा,राजेश मिश्रा, ललित मिश्रा, प्रदीप शर्मा, युगल किशोर पाठक, मनोज शुक्ला,बी. के.त्रिपाठी, रवि मिश्रा, राज तिवारी, अनुराग कौशिक, विकास प्रधान, अमित शर्मा उपस्थित रहे।