व्यापारियों ने किया जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी के साथ प्रदर्शन


 हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सराय बाईपास रोड पर जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि तीन दिन पूर्व जल संस्थान द्वारा पानी की लाइन डालने के लिए जेसीबी द्वारा सड़क तोड़ी गई थी। पानी की लाइन डालने के बाद सड़क के गड्ढों में मलवा भरकर बंद करने का प्रयास किया गया। लेकिन न तो गड्ढे ठीक तरह से भरे गए और ना ही सड़क बनाने की कार्यवाही की गई। जिससे मार्ग तो अवरुद्ध हो ही रहा है साथ ही जलभराव एवं दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क सिंचाई विभाग की है। जब सिंचाई विभाग के अभियंता से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की सड़क तोड़ने के लिए सिंचाई विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई और ना ही उनके संज्ञान में यह विषय आया है। उन्होंने कहा कि वह अपने विभाग द्वारा इस विषय में जल संस्थान से वार्ता करेंगे एवं इस विषय पर कार्यवाही करेंगे। जल संस्थान के अभियंता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया यह कार्य तो जल संस्थान का ही है। परंतु उनके संज्ञान में नहीं है। इसलिए अधिशासी अभियंता से बात करे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को कई बार फोन लगाया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। लिखित में भी समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लंबे समय तक क्षतिग्रस्त अवस्था में रही सड़क कुछ माह पूर्व ही बनाई गई थी। अब फिर से सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में गौरव गोयल, कमल छाबड़ा, अचिन, रवि, राहुल, सतीश, जगदीश यादव, संजीव मेहता, मुकेश गुप्ता, अनुराग आदि शामिल रहे।