हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला संत के साथ कुंभ मेले में ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सिपाही टिहरी जिले के मुनिकीरेती में तैनात बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्रान्गर्त एक आश्रम निवासी एक महिला संत ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि कुंभ मेले के दौरान उसकी मुलाकात उत्तराखंड पुलिस में सिपाही दिलीप सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी कनबूआ थाना कनबूआ, जिला देहरादून से हुई थी। महिला एक आश्रम संचालिका है और उसके खिलाफ बिजनौर में कई मुकदमे चल रहे हैं। पीडित महिला संत का आरोप है कि उसको सुरक्षा देने के नाम पर पुलिसकर्मी ने मेले के दौरान आश्रम में एक कमरा किराए पर लिया था। आरोप है कि महिला संत के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला संत ने सिपाही पर नगदी और जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप भी लगाया। महिला के अनुसार इस संबंध में उन्होने स्थानीय श्यामपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद महिला संत ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट ने महिला की शिकायत पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने आरोपी सिपाही दिलीप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला संत के साथ सिपाही द्वारा दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज