मोबाइल चोरी के मामले में दो गिरफ्रतार,एक फरार

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तौलकांटे से चोरों ने चैकीदार का मोबाइल दो बड़े बेलर और टेंपों रेहडे की बैट्री चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मौके से एक आरोपी फरार है। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के अनुसार गांव मीरपुर मुबाजपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गांव में ही स्थित मनोज चैहान की चरखी व आराध्या तौल कांटे पर चैकीदारी करता है। सुरेंद्र ने बताया कि 20 जुलाई की रात को वह अपना मोबाइल चरखी पर ही रखकर सो गया। रात में 1.30 बजे उसकी नींद टूटी तो देखा की मोबाइल, चरखी के दो बड़े बेलन व टेंपों रेहड़ा की बैट्री चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपी इनाम साबिर उर्फ सोनू पुत्र अयूब निवासी रानीपुर और शमीम पुत्र हाशिम निवासी गढ़ रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी शहजाद फरार है।