पत्नी का हत्यारोपी अभी भी पुलिस गिरफ्रत से बाहर
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर की टीम के साथ ही सीआईयू, फॉरेंसिक समेत चार टीमें लगी हुई हैं। सिडकुल पुलिस के अनुसार शनिवार रात हेत्तमपुर में राजेश ने अपनी पत्नी राजकुमारी (27) की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी थी। राजकुमारी का शव किराए के कमरे से दूर सड़क पर पड़ा मिला था। आरोपी पति मूलरूप से लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। पुलिस की माने तो पति-पत्नी में पिछले आठ दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। रविवार दोपहर तक पुलिस मृत महिला के परिजनों का पता भी नहीं लगा सकी है। सिडकुल थानाध्यक्ष का कहना है कि मृत महिला के दो बच्चे हैं। अगर महिला के परिजनों का पता नहीं चला तो दोनों बच्चों को रोशनाबाद स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला के अनुसार महिला के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। मकान मालिक को बुलाकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।