हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने लगातार बढ़ते बिजली बिलो पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो के साथ अपने पुराने बिजली बिलों को जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ताओं ने सरकार से तत्काल बढ़ते बिलो पर रोक लगाने के साथ साथ दिल्ली की तर्ज पर बिजली के बिल हाफ और पानी के बिल माफ करने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है । ऐसे में आम आदमी सरकार से राहत की उम्मीद कर रहा है। परंतु राहत तो छोड़ो लगातार टैक्स में रियायत देने की बजाए अंदरूनी रास्ते से बिलो में व्रद्धि कर पहले से त्रस्त जनता को और तोड़ने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली और पानी के बिलो में रियायत की मांग करती है।जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि प्रदेश का दुर्भायय है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी और पहाड़ के संसाधन कभी प्रदेश के काम नही आये दिल्ली सरकार उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से बिजली खरीदकर दिल्ली में 200 यूनिट और 20 हजार लीटर पानी फ्री कर सकती है तो उत्तराखंड में क्यों नही। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आज से बिजली के बढ़ते दामो ओर कटौती के खिलाफ आज से हल्ला बोलने जा रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आम जनता को राहत मिलेगी। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, अकरम, राकेश यादव,गीता देवी,भरत गिरी, शाह अब्बास, इस्माईल,अर्जून सिंह ,मयंक गुप्ता,कुणाल गिरी,हरकेश मोहन , वैभव गुप्ता, नीलम गिरधर ,रामकीर्ति आदि अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।