जलभराव से नाराज कांग्रेसजनों का समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन

 हरिद्वार। कई इलाकों में बारिश से हुए जलभराव को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की मांग उठाई। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गणेशपुरम, अखंड धाम, विष्णु गार्डन, चंद्राचार्य चैक, संदेश नगर, राजा गार्डन, महेंद्र विहार, गणपति धाम, फेस 3 राजा गार्डन, आर्य नगर चैक में पहुंचकर समस्या देखी। अशोक शर्मा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से कौशिक विधायक हैं और उन्होंने कभी क्षेत्र का विकास नहीं किया। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। थोड़ी बरसात में ही जगह जगह जलभराव हो जाता है। गली मोहल्ले में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष सुनील कुमार व मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि जलभराव होने से बारिश का पानी लोगों के घर और दुकानों में घुस रहा है। इस अवसर पर जेपी सिंह, नावेज अंसारी, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, जगदीप अस्वाल, वसीम सलमानी, रजत कुमार, दिनेश उनियाल, गायत्री, पार्वती नेगी, अनिता देवी, योगेश सक्सैना, संदीप कुमार, शोभित चोहान, अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।