संतों ने दिया केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को आशीर्वाद


 हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज कार्यकारिणी ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को उनके द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व दायित्व के सकुशल निष्पादन हेतु दिल्ली स्थित उनके निजी निवास पर युवा भारत साधु समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद, राष्ट्रीय महामंत्री रवि देव शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य महंत कपिल मुनि, ऋषभ वशिष्ट के साथ सभी संतो ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को आशीर्वाद प्रदान करते हुए युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनन्द गिरी एवं राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि  उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है कि प्रतिभावन अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रीमण्डल में शामिल किया गया। उनके कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के सभी पौराणिक तीर्थ स्थलों का यथाशीघ्र जीर्णाेद्धार एवं दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने हेतु विशेष योजना तथा भारतीय रक्षा सेना में सेवा दे रहे उत्तराखण्ड के जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार एवं उनके रिटायर होने पर कोई विशेष योजना लागू की जाए। जिससे सेना में सेवा देने हेतु उत्तराखण्ड के युवाओं का उत्साह बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पूरी तरह धार्मिक पर्यटन आधारित राज्य है। उत्तराखण्ड में अनेक पौराणिक तीर्थ स्थल हैं। यदि उन सभी तीर्थ स्थलों का विकास किया जाए तो धार्मिक पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। देववाणी परोपकार मिशन के अध्यक्ष ईश्वर सुयाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने संतों की मांगों पर सहमति व्यक्त करते पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जल्द ही हरिद्वार आकर गंगा आरती का निर्णय लिया। इस अवसर पर अविनाश विरमानी, आशुतोष शर्मा, मुकेश जोशी, राजीव भट्ट, दीपक उप्रेती, मनोज जोशी, जसवीर सिंह, रामबरन सिंह आदि भी शामिल रहे।