सफाई कर्मचारियों के लिए जारी सुविधाओं के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष ने ली बैठक

 


हरिद्वार। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में सफाई कर्मचारियों,मैन्युअल स्केवेंजरों के पुनर्वास, स्वरोजगार तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में बबन रावत ने जनपद में पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालयों,थाना,चैकियों में तैनात नियमित सफाई कर्मचारियों एवं अन्य तैनात सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी तथा न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन,पारिश्रमिक भुगतान आदि की जानकारी ली। नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय तथा सम्बन्धित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों से मैनुअल स्कवैन्जिग में चयनित स्वच्छकारों की सूची उपलब्ध कराने तथा पूर्व में कैम्प में कितने आवेदन प्राप्त हुए, उनमें से कितने चयनित किये गये स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि 2013 के बाद कितने सफाई कर्मचारी नाला सफाई कार्य में लगे हैं तथा किन कारणों से ऐसे लोगों को एम0एस0एक्ट में सम्मिलित नहीं किया गया, के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायें। राष्ट्रीय उपलाध्यक्ष ने नाला सफाई में लगे सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए कौन-कौन से उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं, नियमित, संविदा, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ईपीएफ, ईएसआई, बैकलाॅग सफाई कर्मचारियों की सूची, बैकलाॅग में कितने सफाई कर्मचारी अन्य विभागों में समायोजित किये गये, कितनों को एसीपी का लाभ मिला, कितनों को एसीपी का लाभ नहीं मिल सका, इस सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने तथा वार्डवार आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की सूची देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखण्ड के अध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि, पूनम वाल्मीकि, एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस0, एडीएम प्रशासन बी0के0 मिश्रा, चन्दन लाल निजी सचिव, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, उपजिलाधिकारी  गोपाल सिंह चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।