पीएफ के दस लाख हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भविष्य निधि (पीएफ) के 10 लाख रुपये हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक उज्ज्वल वर्मा निवासी गांव श्यामनगर सुनहेरा, रुड़की ने शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पंकज मित्तल, प्रेम पुंडीर की नगर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाकुम्बरी ऑटो मोबाईल प्राइवेट लिमिटेड वर्कशॉप में 6 अक्तूबर 2005 से एग्जीक्यूटिव और 18 अक्टूबर 2010 से 24 जनवरी 2021 तक मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूं। आरोप लगाया कि दोनों वेतन से भविष्य निधि में अशंदान जमा करने के लिए कटौती करते रहे। लेकिन अंशदान भविष्य निधि में जमा नहीं किया गया। भविष्य निधि के करीब 10 लाख रुपये धोखाधड़ी करते हुए हड़प लिए। आरोप है कि जब पीएफ की मांग की गई तो धमकी देकर मनमाने तरीके से कंपनी से निकाल दिया गया। इसकी पुलिस को शिकायत दी,लेकिन मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में न्यायालय ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पंकज मित्तल और प्रेम पुंडीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।