युवती के खाते से टपपेबाज ने उडाये पचास हजार
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त टप्पेबाज ने एक युवती का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त युवती की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भारती सिंह पुत्री कनक सिंह निवासी बिजोपुर छपार जिला मुज्जफरनगर हाल बेगमपूर बहादराबाद ने बताया है कि वह 26 जुलाई को सुबह बहादराबाद बाजार बस स्टैंड पर एटीएम मशीन में बैंलेन्स चेक कर रही थी। तभी पीछे खड़े एक युवक ने सहायता करने के दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके एटीएम से जब ट्रांजेक्शन हुई तो मोबाइल पर मैसेज आने के बाद रुपये निकलने का पता चला। मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।