प्रदेश सरकार ने किया कांवड़ मेला को रदद्,आइएमए सहित कुछ संगठनो ने की थी मांग


 देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल कांवड़ यात्रा को रद करने का फैसला लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में चर्चा करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया है। बता दें कि बीते दिनों पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि कांवड़ यात्रा केवल उत्तराखंड का विषय नहीं। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व मध्यप्रदेश आदि राज्य शामिल हैं। यह श्रद्धा व आस्था से जुड़ा आयोजन है। यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना न बढ़े। ऐसा न हो कि कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं के जानमाल को खतरा हो। गौर तलब है कि अप्रैल महीने में हरिद्वार कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आए थे। इससे राज्य में कोरोना की स्थित बिगड़ी थी। इसी को देखेते हुए तत्कालीन सरकार ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा को रद करने का फैसला लिया था। हालांकि, इस बीच राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो गया। नए मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से बातचीत के बाद कांवड़ यात्रा पर फैसला लेने की बात कही थी। इसी को लेकर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ यात्रा को रद करने का फैसला लिया गया। फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों और तीसरी लहर को देखते हुए कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई है आपको बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल भी कावड़ यात्रा रद्द की गई थी हालांकि स्थानीय व्यापारी लगातार कावड़ यात्रा को खोलने की मांग करते आ रहे थे।