मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन आज
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड अपनी मांगों को लेकर आज से काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, महामंत्री सुनील अधिकारी व प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी विभागाध्यक्ष महानिदेशक, कुलसचिव, निदेशक की ओर से वार्ता या किसी भी तरह से मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में आक्रोश है। कहा कि ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारी हमें पदोन्नति देना नहीं चाहते। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत व संयुक्त मंत्री रविंद्र सिंह ने कहा कि एक ही प्रदेश में दो व्यवस्थाएं हैं। वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वन आरक्षी में पदोन्नति दे दी गयी। पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वैक्सीनेटर पद पर पदोन्नति दे दी गई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ड्रेसर, ओटी सहायक में समझौते अनुसार पचास प्रतिशत का कोटा करने में परेशानी है। कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है।