यात्री के साथ मारपीट के मामले में पांच गिरफ्रतार
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आॅटो यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा यात्री के साथ भीमगोड़ा बैरियर के पास शनिवार को मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ। वीडि़या वायरल होने के बाद मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। ज्ञात रहे कि शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा बैरियर के पास एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक यूनियन से जुड़े लोग एक यात्री के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के साथ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने अंकित गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता निवासी नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी, कन्हैया पुत्र स्व. पूर्णचंद निवासी रामरतन वाली हवेली भीमगोड़ा कोतवाली नगर, सुमित पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी भीमगोड़ा कुंड, विजय गुप्ता पुत्र मिजाजी लाल गुप्ता निवासी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून और राज सिंह पुत्र जय प्रकाश सैनी निवासी राजीव नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को कोतवाली ले आई। जहां युवकों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया। चैकी प्रभारी हरकी पैड़ी अरविंद रतूड़ी के अनुसार मारपीट के मामले में पीडि़त पक्ष से शिकायत न आने पर पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में युवकों को गिरफ्तार किया है।