हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान कच्ची शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पांच लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप कुमार व सुल्तान सिंह बैरागी के बजरीवाला क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान कच्ची शराब की तस्करी कर रहे तेजपाल निवासी ग्राम ललितपुर थाना बहजोई संभल उत्तर प्रदेश, हाल निवासी बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया। तेजपाल के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।