हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चैहान ने मंत्री जी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। जिसमे कर्मचारियों की पदोन्नति लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ड्रेसर, ओ टी सहायक, पर 50 प्रतिशत का कोटा समझौता अनुसार, हाई स्कूल के कम पास वालों को उद्यान विभाग के माली की तर्ज पर टेक्निकल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन जी पी एफ के देयकों के समय से न मिलने की कठनाइयों को देखते हुए डी डी ओ कोड बहाल किया जाए ,कर्मचारियों के तीन वर्ष से न के लगे ए सी पी को तत्काल लगाया जाए, स्टाफनर्सेज की भांति पोष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिए जाने के लिए मंत्री यतिश्वरानंद ने तत्काल सचिव आयुष, और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जल्द निराकरण के लिए कहा गया है। पुष्पगुच्छ देने वालो में सर्व दिनेश लखेड़ा, शिवनारायण सिंह, के एन भट्ट, छत्रपाल सिंह, राकेश भँवर,रूपेश कुमार इत्यादि थे।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने मंत्री का अभिनन्दन कर माॅग पत्र सौपा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चैहान ने मंत्री जी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। जिसमे कर्मचारियों की पदोन्नति लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ड्रेसर, ओ टी सहायक, पर 50 प्रतिशत का कोटा समझौता अनुसार, हाई स्कूल के कम पास वालों को उद्यान विभाग के माली की तर्ज पर टेक्निकल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन जी पी एफ के देयकों के समय से न मिलने की कठनाइयों को देखते हुए डी डी ओ कोड बहाल किया जाए ,कर्मचारियों के तीन वर्ष से न के लगे ए सी पी को तत्काल लगाया जाए, स्टाफनर्सेज की भांति पोष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिए जाने के लिए मंत्री यतिश्वरानंद ने तत्काल सचिव आयुष, और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जल्द निराकरण के लिए कहा गया है। पुष्पगुच्छ देने वालो में सर्व दिनेश लखेड़ा, शिवनारायण सिंह, के एन भट्ट, छत्रपाल सिंह, राकेश भँवर,रूपेश कुमार इत्यादि थे।