आप ने की दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद इस्तीफे की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर महिला उत्पीड़न के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बाद विधायक पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग की। आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी के विधायक स्वयं बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामलों में सबसे आगे है। बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा दोनों की पोल खुल गयी है। इनके तत्कालीन मुख्यमंत्री महिला की जिंस पर टिप्पड़ी करते है। द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी पर भी अभी तक बीजेपी द्वारा कोई कार्यवाही न करना इनका महिला के प्रति दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। अब बीजेपी की नेत्री द्वारा अपने ही विधायक पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाया है और अब जब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसे में विधायक सुरेश राठौर को पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। आम आदमी पार्टी बीजेपी एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से तत्काल ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर को विधायक पद हटाने की मांग करती है।