बाइक सवार ने महिला से मोबाइल फोन झपटा

 हरिद्वार। कनखल से बाजार जा रही महिला से बाइक सवार युवक ने मोबाइल फोन झपट लिया। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मधु इन दिनों सियाराम विहार जमालपुर कलां में रहती हैं। घटना सोमवार की है, जब महिला अपने किसी काम से बाजार जाने के लिए निकली थी। आरोप है कि अचानक एक युवक बाइक से आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने युवक का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस में शिकायत आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।