उत्तराखण्ड के लोगों को बिजली पानी निःशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड वासियों को बिजली, पानी मुफ्त दिए जाने की मांग को लेकर देहरादून में सीएम कार्यालय घेराव का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। नवीन कौशिक ने बताया कि घेराव में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए। नवीन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है। उत्तराखण्ड में बिजली का भरपूर उत्पादन कर अन्य राज्यों को बेचा जा रहा है। इसके बावजूद राज्य के उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिजली वसूल किए जा रहे हैं। जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार उत्तराखण्ड से बिजली खरीदकर अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त उपलब्ध करा रही है। राज्य में पानी भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए उत्तराखण्ड के लोगों को बिजली पानी निःशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए। नवीन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखण्ड की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के बजाए उपभोक्ताओं को निःेशुल्क बिजली दी जाए। पानी भी निःेशुल्क उपलब्ध कराया जाए। नवीन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जनता को निःशुल्क बिजली पानी उपलब्ध कराने के साथ उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव कर सभी को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।