वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

 


हरिद्वार। राजाजी टाईगर रिजर्व हरिद्वार के वन्यजीव प्रतिपालक एलपी टम्पा ने हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को मनसा देवी वन्य क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। मनसा देवी वन्य क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराने वाले वासु ंिसंह ने बताया कि उन्होंने वन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगायी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए वन्य जीव प्रतिपालक ने अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। वासु सिंह ने बताया कि वन्य जीव प्रतिपालक ने अतिक्रमण कराने में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वन क्षेत्र में प्रतिबंध सामग्री गैस सिलेण्डर आदि ज्वलनशील पदार्थ ले जाए पर भी रोक लगाने तथा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वासु सिंह लगातार जनहित को लेकर राज्य सरकार एवं शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए पत्राचार के माध्यम से अनैतिक तरीके से किए जा रहे कार्यो पर रोक लगाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। जबकि वन विभाग लगातार वन्य क्षेत्र से अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी संचालित रखता है। कई वन क्षेत्रों की भूमि पर गलत तरीके से दुकानें भी लगायी गयी। उन पर भी वन विभाग द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की गयी।