सोनिया बस्ती में शीघ्र डाली जाए सीवर लाईन-मनव्वर कुरैशी


 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने सोनिया बस्ती में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए रोष प्रकट किया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि सोनिया बस्ती निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं। सीवर, सड़क नहीं होने से बरसात के चलते गारा कीचड़ फैल रहा है। लोगों को घरों से निकलना भी दिक्कतों भरा हो गया है। प्रदूषण विभाग अधीक्षण अभियंता से कई बार सीवर लाईन बिछाने की गुहार लगायी जा चुकी है। लेकिन वह भी समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि सोनिया बस्ती के लोग बिना सीवर लाईन के नारकीय जीवन बिताने को मजबूर हैं। गंदगी के कारण संक्रमण फैलने की संभावनाएं बनी हुई हैं। बरसात के चलते सोनिया बस्ती में सीवर लाईन नहीं होने के कारण गंदगी फैल रही है। मनव्वर कुरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारी सोनिया बस्ती की जनसमस्याओं का संज्ञान नहीं लेगे तो अधिकारियों के कार्यालय का घेरा किया जाएगा। नाराजगी जताने वालों में फुरकान अंसारी, ताहिर अंसारी, शमा परवीन, अर्श कुरैशी, महबूब, शहजाद आदि शामिल रहे।