भाजपा नेता पर कोबिड बजट में करोड़ो का घोटाला करने का लगाया आरोप

 हरिद्वार। भाजपा नेता प्रेमचंद सैनी ने हरिद्वार के पूर्व सीएमओ तथा उनके सहायकों पर कोविड बजट में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि सीएमओं कार्यालय में प्रमोशन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आला अधिकारियों को इस मामले में शिकायत की गई थी। जिसके बाद सीएमओ को हरिद्वार से तबादला करने के साथ साथ घोटालों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। उन्होने आरोप लगाया कि जांच को मिलीभगत करके दबाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम में एकत्र साक्ष्यों को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। 27 जुलाई को सबूतों का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मुख्य स्वास्थ्य सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।