वैक्सीनेशन टीम के साथ अभद्रता करने के मामले में 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में वैक्सीनेशन टीम के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी के खिलाफ आरोप है कि जगजीतपुर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने से पहले आरोपियों ने टीम के साथ अभद्रता कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पुलिस अनुसार गत दिवस जब जगजीतपुर स्थित आंबेडकर पार्क में वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा था,उस समय वैक्सीनेशन सेंटर में संजय कुमार अपने साथी रजत, सुमित कटारिया, सन्नी, ललित अजीत समेत 20 लोगों के साथ आ गया। आरोप है कि आरोपियों ने स्टाफ का पीछा करते हुए गाड़ी रुकवा कर स्टाफ के साथ अभद्रता की। स्टाफ बचकर पास में राजा गार्डन स्थित संजय कुमार के घर में छुप गए। आरोप है कि संजय कुमार के घर में पहुंचकर आरोपियों ने गाली गलौज और मारपीट की। मारपीट में संजय के परिवार वाले भी चोटिल हो गए। आरोप है कि युवकों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ ही चिकित्सक को धमकी भी दी। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।