देशी शराब के 196 पव्वे बरामद,आरोपी मौके से फरार

 हरिद्वार। शराब के अवैध धंधे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित थाना कनखल की पुलिस टीम ने शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुम्हारगढ़ा में छापामारी कर देशी शराब के 196 पव्वे बरामद किए है। छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अभियान के दौरान गश्त कर रहे थाना के पुलिसकर्मियों कांस्टेबल सौरभ सिंह व नरेश नेगी को कुम्हारगढ़ा में शराब अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख शराब बेच रहा व्यक्ति फरार हो गया। पुलिसकर्मियों को मौके से देशी शराब के 196 पव्वे मिले। मौके से फरार हुए आरोपी नवल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गयी है।