निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 154 रोगियों का परीक्षण
हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट अवधूत मंडल आश्रम में गत दिवस निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सोनीपत से डॉ अतुल खंडेलवाल (यूरोलॉजिस्ट), करनाल से डॉ विकास ढिल्लों(नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), रुड़की से डॉ नवीन अग्रोही (ऑर्थोपेडिक सर्जन), एवं नैनीताल से डॉ पुष्पेंद्र राव (मैक्सिलोफेसिअल सर्जन) ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर रामप्रकाश चैरिटेबल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि शिविर में 154 लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है और आगे भी इसी प्रकार से आयोजित होता रहेगा। ताकि शहर के लोगों को इसका लाभ प्राप्त सके। उन्होंने बताया कि चिकित्सा कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि निर्धन और असहाय लोगो को की मदद करना है।